बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली वारदात हुई। बगैर मास्क के बैंक में आए एक युवक को गार्ड ने गोली मार दी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है बिना मास्क पहने आने के बाद गार्ड और ग्राहक के बीच कहासुनी हुई और गुस्साए गार्ड ने दुनाली बंदूक से फायर कर दिया।
बरेली जंक्शन के पास नॉर्थ रेलवे कॉलोनी के रहने वाले राजेश कुमार राठौर (35) टेलीकॉम डिपार्टमेंट में हेल्पर हैं। शुक्रवार सुबह वह सिविल लाइंस स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय में गए थे। बगैर मास्क कार्यालय के अंदर जाने पर गार्ड से उनकी कहासुनी हुई। इसके बाद वह लौट आये। दोबारा फिर बैंक के अंदर बगैर मास्क जा रहे थे। इसका सुभाषनगर के रहने वाले गार्ड केशव कुमार ने विरोध किया। राजेश का गार्ड केशव प्रसाद से बोलने के लहजे को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच पहले तीखी बहस हुई, इसके बाद राजेश ने जबरन बैंक के अंदर घुसने का प्रयास किया। बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच हाथापाई शुरब हो गई। कोई जब तक कुछ समझ पाता तब तब केशव प्रसाद ने अपनी बंदूक से राजेश के पैर में फायर कर दिया। दायें पैर में गोली लगने से राजेश घायल हो गया।
सूचना पर सीओ, इंस्पेक्टर कोतवाली पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। राजेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गार्ड केशव कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। गार्ड ने बताया कि दोनाली बंदूक लोड थी, इस वजह से चल गई। गोली उसने जानबूझकर नहीं मारी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…