बरेली। सुरेश चंद्र शर्मा की पुण्यतिथि पर प्रेम सुरेश फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को ऑनलाइन भगवत गीता पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान सुरेश शर्मा समूह से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों ने ऑनलाइन श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर प्रेम सुरेश फ़ाउंडेशन के संस्थापक एडवोकेट साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय सुरेश शर्मा छात्र राजनीति में आधुनिकता और परम्परा के अद्भुत समन्वयक, राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रबल आग्रही, प्रभावी वक्ता, कुशल संगठक, प्रबंधन के विशेषज्ञ, प्रयोगधर्मी और सबसे बड़ी बात एक बड़े मन वाले व्यक्ति थे। आज उनकी पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में ये श्रद्धा सुमन समर्पित हैं।

सह संस्थापक अंजलि शर्मा ने कहा कि रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर स्वर्गीय सुरेश शर्मा द्वारा किए गए आंदोलन को बरेलीवासी कभी नहीं भूल सकते ।

इस श्रद्धांजलि सभा में के. कटारा, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट, डॉ सुबोध दीक्षित, निधि कौशिक, अंजली शर्मा , श्रेय शर्मा, अमोघ शर्मा, अंकुर कटारा, सुनील शर्मा, राहुल गुप्ता एडवोकेट, महेश चंद्र, सुशील यादव, आरिफ़ हुसैन, सुहेल अहमद ख़ान, फ़रीद उर रहमान, अभिषेक गंगवार, अशोक गुप्ता, पंकज गंगवार, सर्वेश कुमार, अमित अवस्थी एडवोकेट, प्रदीप गंगवार, सौरव शर्मा, वैशाली शर्मा, पल्लवी मिश्रा, नीता शर्मा आदि ने ऑनलाइन श्रद्धांजलि अर्पित की।

error: Content is protected !!