Bareilly News

बरेली समाचार- गाजे-बाजे संग शहर में निकली भोले की बरात, रास्ते भर हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत

बरेली। महाशिवरात्रि पर शहर में भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। आकर्षक झांकियां इसकी शोभा बढ़ा रही थीं तो ढोल-ताशे और बैंड-बाजे का मधुर संगीत कानों में भक्ति रस घोल रहा था। स्वागत में सड़कों के दोनों किनारे खड़े भक्तगण जब स्वरूपों पर फूलों की बरसात कर रहे थे तो सड़क पर पुष्प-चादर बिछी नजर आ रही थी।

गुरुवार को शोभायत्रा का शुभारंभ पूर्वाह्न 11बजे चाहवाई से हुआ। दर्जनों शानदार झांकियों और नृत्य मंडली के साथ शिव बरात जहां से भी गुजरी, कारवां बढ़ता गया। आयोजकों और पुलिस प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद भक्तों का रेला बढ़ता ही रहा। चहुंओर भोले के जयघोष से नाथनगरी गुंजायमान होती रही। रास्ते भर लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तो कई स्थानों पर शिव बरात में शामिल भक्तों को जलपान भी कराया गया। जगह-जगह ठंडाई का प्रसाद भी वितरित किया गया।

शोभयात्रा गुद्दड़बाग, बानखाना, गौरीशंकर मंदिर, गुलाबनगर, केलाबाग, मुरावपुरा, गढ़ी चौकी, अलखनाथ रोड, किला चौकी, साहूकारा बाजार, नीम की चढ़ाई, बड़ा बाजार, कुतबखाना, चौराहा, शिवाजी मार्ग, आलमगीरी गंज, साहू गोपीनाथ कॉलेज, कालीबड़ी, बरेली कॉलेज गेट, नावेल्टी चौराहा, कोतवाली, जिला अस्पताल रोड आदि शहर के दर्जनो स्थानों का भ्रमण करने के बाद देर रात चाहवाई में ही संपन्न हुई।

कोराना काल के बाद शहर में जनसहभागिता का यह पहला बड़ा धार्मिक आयोजन था। शोभायात्रा के मुख्य आयोजक-संयोजक पं. प्रदीप कुमार कौशिक ने बताया कि इसका आयोजन पिछले 54 वर्ष से निरंतर हो रहा है। लोग बढ़-चढ़ कर न केवल हिस्सा लेते हैं, बल्कि हर तरह से सहयोग भी करते हैं।

शिव शक्ति प्रदोष महामंडल प्रबंध समिति के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में समिति के सदस्य सुरेश चन्द्र शर्मा, राम निवास शर्मा, मनी सक्सेना, अखिलेश जौहरी, संजीव सक्सेना, शंकरलाल शर्मा, संजू श्रीवास्तव, राहुल श्रवास्तव और राजू रस्तोगी आदि का खास सहयोग रहा। पं. प्रदीप कौशिक ने बताया कि 13 मार्च को अपराह्न 1 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago