बरेली। महाशिवरात्रि पर्व पर गुरुवार, 11 मार्च को शहर में भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा/बरात निकाली जाएगी। शोभायत्रा का शुभारंभ पूर्वान्ह 11 बजे चाहवाई से होगा।

मुख्य आयोजक पं. प्रदीप कुमार कौशिक ने बताया कि शहर की एकमात्र इस शोभयात्रा का आयोजन पिछले 54 वर्ष से किया जा रहा है। चाहवाई से शुरू होकर शिव बरात गुद्दड़बाग, बानखाना, गौरीशंकर मंदिर, गुलाबनगर, केलाबाग, गढ़ी चौकी, अलखनाथ रोड, किला चौकी, बड़ा बाजार, कुतबखाना, चौराहा, शिवाजी मार्ग, कालीबड़ी, बरेली कालेज गेट, कोतवाली, जिला अस्पताल रोड आदि शहर के दर्जनो स्थानों से गुजरने के बाद शाम को चाहवाई में ही संपन्न होगी। पं. प्रदीप कौशिक के अनुसार शिव बरात में 85 झांकियां शामिल करने की अनुमति मिली है। इन्हे अंतिम रूप दिया जा रहा है।

13 मार्च को अपराह्न 1 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!