फरीदपुर (बरेली)। नगर पालिका परिषद की सफाई कर्मचारी यूनियन के वार्षिक चुनाव में सर्वसम्मति से भगवान शरण पंछी अध्यक्ष और निशा चौधरी महामंत्री चुनी गईं।
चुनाव के लिए रैन बसेरा मेन रोड के हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करके सफाई कर्मचारी पूर्व डिप्टी कामन्डेट नत्थू लाल आजाद को यूनियन का संरक्षक चुना गया। अध्यक्ष भगवान सरन कश्यप, उपाध्यक्ष विकास, महामंत्री निशा चौधरी, कोषाध्यक्ष मुनेश सिंह यादव, पंकज चौधरी, संगठन मंत्री रामौतार और राम सरन, मिडिया प्रभारी पंकज सक्सेना, मंत्री रामचंद्र गंगवार, कानूनी सलाहकार अमित कुमार सिंह तोमर एडवोकेट और धीरेन्द्र सिंह कश्यप एडवोकेट को चुना गया ।