बरेली। घरेलू विवाद की वजह से पत्नी से अलग रह रहे फरीदपुर निवासी पक्षी वैज्ञानिक विराट सिंह तोमर की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। चर्चा है कि परिवार के किसी सदस्य के साथ कहासुनी के बाद वह घर से निकले थे।
परिवार के लोगों के मुताबिक, विराट सिंह तोमर सोमवार को शाम करीब 4 बजे घर से निकले थे। कुछ देर बाद लोगों ने पचौमी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर उनका शव पड़ा होने की सूचना दी। इस पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने विराट सिंह तोमर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
फरीदपुर की मछली तालाब कॉलोनी के रहने वाले विराट सिंह तोमर (30 वर्ष) ने बायोलॉजी में पीएचडी करने के बाद दिल्ली के वर्ल्ड केयर में काम किया। इसके बाद उन्होंने वर्ल्ड लाइफ एंड फॉरेस्ट कंजर्वेशन ट्रस्ट ऑफ इंडिया के नाम से संस्था बनाकर पक्षियों पर अनुसंधान शुरू किया था। परिवारीजनों ने बताया कि विराट की शादी ग्वालियर की युवती से हुई थी। अनबन होने के बाद पत्नी मायके में रह रही थी। विराट सिंह तोमर के पिता अरविंद तोमर सोसाइटी में सचिव थे। उनकी बीते दिनों मौत हो गई। विराट चार भाइयों में सबसे बड़े थे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…