बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को भाजपा पार्षद और पुलिसकर्मियों में विवाद हो गया। देखते ही देखते बात बढ़ गई और मामला मारपीट तक पहंच गया। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। घटना की जानकारी होने पर मेयर और शहर विधायक समेत कई भाजपा नेता मौके पर पहुंचे गए और मामला शांत कराया। भाजपा नेता और पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

खनन मामले को लेकर एक सप्ताह पहले भाजपा नेता ने पुलिस से शिकायत की थी। इसकी जांच सीओ तृतीय श्वेता यादव कर रही हैं। भाजपा नेताओं का आरोप है कि पुलिस इस मामले में लगातार समझौते का दबाव बना रही है। समझौते कराने को लेकर ही मंगलवार को इज्जतनगर चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ भाजपा पार्षद के घर गए थे। बातचीत के दौरान गर्मागर्मी हुई और मारपीट शुरू हो गई। पुलिसकर्मियों और भाजपा पार्षद के समर्थकों ने जमकर तोड़फोड़ की। पुलिसकर्मियों का आरोप है कि भाजपा पार्षद के समर्थकों ने उनकी वर्दी फाड़ दी और मारपीट की। दूसरी ओर भाजपा नेता का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनकी पत्नी के साथ भी अभद्रता की। भाजपा नेताओं ने चौकी इंचार्ज समेत सभी पुलिस वालों पर मुकदमा दर्ज कर उनके निलंबन की मांग की है।

error: Content is protected !!