अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा एवं परशुराम युवा प्रकोष्ठ 1अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा एवं परशुराम युवा प्रकोष्ठ 1

बरेलीः अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा एवं परशुराम युवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित समरसता कार्यक्रम में भाजपा के प्रत्याशियों बरेली कैंट से संजीव अग्रवाल एवं बिथरी चैनपुर से डॉ राघवेंद्र शर्मा को समर्थन देकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की गई।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर एसके पांडे, बरेली के महापौर डॉ उमेश गौतम, भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित शिव शंकर शर्मा, सुशील पाठक, विष्णु देव पाठक, वरिष्ठ अधिवक्ता सीमा दीक्षित व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इंजीनियर एसके पांडे ने कहा कि विप्र समाज ने हमेशा से राष्ट्रवादी धर्म का पालन किया है। भारतीय जनता पार्टी एकमात्र राजनीतिक दल है जो देश, धर्म और हिंदुत्व की रक्षा में अग्रणी है। ऐसे में हम सभी लोगों का यह नैतिक दायित्व है कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए एकजुट होकर भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाने का संकल्प लें। महापौर उमेश गौतम ने कहा कि भाजपा के शासन आज उत्तर प्रदेश में चारों ओर विकास की गंगा बहा रही है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, भव्य राम मंदिर का निर्माण और एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण इसका उदाहरण हैं। ऐसे में हम सभी कि जिम्मेदारी है कि एक बार पुनः प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने।

error: Content is protected !!