Bareilly News

बरेली समाचार- प्रेम प्रसंग में तहेरे भाई की हत्या, मारने-पीटने के बाद गला दबाया

बरेली। प्रेम प्रसंग के चक्कर में एक युवक अपने तहेरे भाई की जान का दुश्मन बन गया। घर से बुलाकर ले जाने के बाद सिर पर शराब की बोतल से वार किया और बेल्टों से जमकर पीटा, फिर गला दबा दिया। शनिवार को उसका शव दोहरा पुल के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। चचेरे भाई द्वारा अपने दोस्त और फुफेरे भाई के साथ मिलकर सगे तहेरे भाई की क्रूरता से हत्या की इस घटना की जानकारी जिसे भी मिली वह सन्न रह गया।

कैंट थाना क्षेत्र के भवुआपुर गांव का रहने वाला शिवम गुप्ता (20) अपने बड़े भाई के साथ खुर्रम गौटिया में किराए के मकान में रहता था। वह बरेली कचहरी में चाय की कैंटीन चलाता था। खुर्रम गौटिया में ही उसके मकान से कुछ ही दूरी पर उसका चचेरा भाई हिमांशु (18) भी किराए के मकान में रहता था। दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था। शिवम के परिवार वालों का आरोप है कि 9 सितंबर की रात हिमांशु शिवम को उसके घर से बुलाकर ले गया। उसके बाद शिवम घर वापस नहीं लौटा। परिवार वालों ने उसके अगले दिन यानी रविवार को बारादरी थाने में तहरीर देकर शिवम को ढूंढने की गुहार लगाई। उन्होंने तहरीर में शिवम की हत्या किए जाने की आशंका भी जताई थी।

पुलिस के मुताबिक शव बरामद होने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में मुख्य आरोपी हिमांशु ने बताया कि वहऔर उसका तहेरा भाई शिवम दोनों शाहजहांपुर की एक लड़की से प्रेम करते थे। वह लड़की दोनों की दूर की रिश्तेदार है। दोनों की सके साथ बातें होती रहती थी। उसे उस लड़की का शिवम से बातें करना पसंद नहीं था। उसने कई बार शिवम को इसे लेकर टोका पर वह नहीं माना। इसको लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हो भी हुई थी। हिमांशु ने बताया कि उसके कहने के बाद भी शिवम नहीं माना तो उसने अपने दोस्त और फुफेरे भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया।

पार्टी के नाम पर सबको किया इकट्टा

पूछताछ में हिमांशु के दोस्त और फुफेरे भाई ने बताया कि हिमांशु ने उन सभी को शराब पार्टी के नाम पर बुलाया था। पहले सभी ने बियर पी। बाद में शराब के जाम टकराए। नशा चढ़ने पर हिमांशु ने शाहजहांपुर वाली लड़की की बात छेड दी। विवाद बढ़ा तो उन लोगों ने शिवम को मारना-पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद गुस्से में उसके सिर पर दारू की बोतल फोड़ी और बेल्टों से पीटा, गला दबाकर मार दिया। इसके बाद शव को दोहरा पुल के पास झाड़ियों में फेंक दिया।

पुलिस को शव के पास से बीयर की केन भी बरामद हुई हैं। तीनों युवकों ने हत्या करना कबूल कर लिया है। हालांकि शिवम के परिवार वाले इसे सम्पत्ति का विवाद बता रहे हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago