बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी के स्मैक तस्करी में गिरफ्तार रियासत उर्फ नन्हे लंगड़ा के आलीशान बरातघर पर पुलिस और बीडीए ने गुरुवार को बुल्डोजर चला दिया। यह बरातघर राजमार्ग पर बनाया गया था और इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये आंकी गई। अधिकारियों के अनुसार यह बैक्वेंट हॉल बीडीए से स्वीकृत नहीं था जिसकी वजह से उसे ध्वस्त कर दिया गया।
नन्हे लंगड़ा को पुलिस ने कुछ दिन पहले अगरास में शंखा के पास से गिरफ्तार किया था। उसके पास से करीब 270 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उस समय वह बाहर के कुछ तस्करों को अपनी स्कूटी से स्मैक की सप्लाई करने जा रहा था। थाने लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि वह पिछले करीब 14 साल से स्मैक तस्करी में लिप्त है। इससे उसने करोड़ों रुपये की सम्पत्ति बनाई है। इनमें कस्बे में दो आलीशान मकान, बरेली-दिल्ली हाईवे पर एक बरातघर और कस्बे में ही छह दुकानें शामिल हैं। उसके पास राजमार्ग पर 300 गज के दो प्लॉट और सोरहा गांव में आठ बीघा जमीन होने की बात भी सामने आयी।
पुलिस के मुताबिक नन्हे लंगड़ा पहले भी पांच बार जेल जा चुका है। वह 2007, 2011, 2013 और 2014 में स्मैक तस्करी मामले में जेल गया। वर्ष 2009 में उसे बलवा और जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
बरातघर ध्वस्त करने के दौरान बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह और एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल भारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।