बरेली। कुतुबखाना पर प्रस्तावित उपरगामी सेतु के विरोध में व्यापारी सेवा संघ ने शुक्रवार को मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और नगर आयुक्त  को ज्ञापन दिया।    

अधिकारियों से बात करने के बाद संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कुतुबखाना पर पुल बनने के बाद वहां के व्यापारियों का धंधा बर्बाद हो जाएगा। समाजसेवी नदीम शमसी ने कहा कि व्यापारी अपना व्यापार  बचाने के लिए कोई भी आंदोलन करने के लिए तैयार हैं। अधिकारियों से बात करने के बाद व्यापारियों में बहुत रोष है। सरकार व्यापारियों के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है लेकिन बरेली के अधिकारी व्यापारी-हित में काम नहीं कर रहे हैं। उन्हें अंडरपास बनाना चाहिए। वे पुल का सपना देखना छोड़ दें। व्यापारियों ने कहा कि नगर आयुक्त से कहा गया है कि व्यापारी मिलकर आंदोलन करेंगे और पुल बनने नहीं देंगे। जरूरत हुई तो वे अपने परिवार सहित धरने पर बैठेंगे।  

ज्ञापन देने वालों में दीपक अग्रवाल, नवनीत सिंह, गगनदीप, परमजीत, प्रिंस सोडी, अमित तनेजा, मुजाहिद, अमित सरपाल, भूपेंद्र सिंह पंकज, योगेंद्र, दीपक, बबलू, मोनी, कमल आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!