आंवला (बरेली)। करणी सेना की बुधवार को यहां हुई बैठक में आह्वान किया गया कि क्षत्रिय समाज के लोग संगठन से जुड़कर समाज को आगे बढ़ाएं ताकि प्रत्येक क्षेत्र में हमारा समाज आगे बढ़े, उन्नति करे और पूरे समाज की सेवा करे।
करणी सेना जिलाध्यक्ष कपिल देव सिंह,सेना के जिला सचिव महेश और रामपुर जिलाध्यक्ष विकल्प ठाकुर ने कहा कि हमारा संगठन क्षत्रिय समाज को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में हमारा संगठन आंवला में किसी भी दल का समर्थन न कर अपने ही समाज के व्यक्ति का समर्थन करेगा। इसी क्रम में संगठन सपा के संभावित प्रत्याशी डॉ वीर बहादुर सिंह को आंवला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में उतारे जाने की मांग करता है। डॉ वीर बहादुर सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी से मांग है कि वह क्षत्रिय समाज पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें आंवला से अपना प्रत्याशी घोषित करे।