बरेली। भारत विकास परिषद की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक शाखा के तत्वावधान में संजय नगर स्थित साईं शिशु मंदिर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 106वीं जयंती पर अति जरूरतमंदों को नये/पुराने साफ-सुथरे वस्त्रों का नि:शुल्क वितरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के संयुक्त संयोजक संस्था की उपाध्यक्ष डॉ दीक्षा सक्सेना एवं कोषाध्यक्ष अनिल सक्सेना रहे। संस्था के संरक्षक गोपाल शरण अग्रवाल एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य सुषमा सक्सेना के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में एक गोष्ठी भी आयोजित हुई।
संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतिम पंक्ति के लोगों को मुख्य धारा से जोड़कर उनको मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए सदैव दृढ़ संकल्पित रहे। उन्हीं की प्रेरणा से संस्था मानव सेवा के लिए प्रयासरत है। डॉ दीक्षा सक्सेना ने बताया कि 700 से अधिक कपड़ों के वितरण के साथ ही विद्यलय के 100 बच्चों को जरूरी सामान भी दिया गया। संस्था के संरक्ष गोपाल शरण अग्रवाल ने साईं शिशु मंदिर के लंबित बकाया विद्युत बिल का निजी स्रोतों से भुगतान कर सहयोग दिया और आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में संजीव गुप्ता, डॉ दीपांकर गुप्ता, नितिन सत्यम, पीके अग्रवाल, गौरव खंडेलवाल, डॉ नितिन आस्थाना, विश्वजीत कैला, एससी गोयल, राजीव आस्थाना, विष्णु दयाल, अनुराग अग्रवाल, उप प्रधानाचार्य शालिनी सक्सेना, प्रवीण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। अंत उपमेंद्र सक्सेना एवं अनिल सक्सेना ने सभी के प्रति व्यक्त किया।