बरेली।  बरेली एयरपोर्ट से दिल्ली-बरेली यात्री विमान सेवा आगामी 8 मार्च को शुरू होनी है। इस बहुप्रतीक्षित उड़ान को शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां आएंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से इसका संकेत मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन तैयारी में जुट गया है।

सरकारी क्षेत्र की विमानन कंपनी एलाइंस एयर ने भी विमान सेवा शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। 72 सीटर एयरक्राफ्ट के उड़ान भरने और उतरने के लिए भारतीय वायुसेना के रनवे का प्रयोग किया जाएगा। इस वजह से एलाइंस एयर के अधिकारी एयरफोर्स के इलाहाबाद हेड क्वार्टर से एनओसी लेने के लिए जुटे हैं। वहां से एनओसी मिलने के बाद ही बरेली-दिल्ली फ्लाइट का किराया तय किया जाएगा।

बरेली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी उड़ान की तैयारियां पूरी कर ली हैं। एलाइंस एयर ने 16 फरवरी को बरेली-दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू करने का शेड्यूल जारी किया है। 8 मार्च को दिल्ली से वीआईपी फ्लाइट बरेली एयरपोर्ट आएगी। इसके बाद 10 मार्च से सप्ताह में चार दिन फ्लाइट चलेगी।

इंडिगो ने शुरू की मुंबई और बेंगलुरू के लिए उड़ान की तैयारी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) पर बरेली से दिल्ली के बीच एलाइंस एयरलाइंस की यात्री विमान सेवा शुरू करने की तैयारियों के बीच नाथ नगरी से जल्द ही मुंबई और बेंगलुरू के लिए भी यात्री विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद बंधी है। दरअसल, निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी एयरलाइंस ने 29 अप्रैल, 2021 से मुंबई और 4 मई, 2021 से बेंगलूरू के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए अपना शेड्यूल तय किया है। उसने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को इसकी अनुमति जारी करने के लिए आवेदन भी कर दिया है।

इंडिगो की ओर से शुक्रवार, 19 फरवरी, 2021 को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को दिए गए प्रस्ताव में 29 अप्रैल से मुंबई और 4 मई से बेंगलूरू के लिए हवाई सेवा शुरू करने का जिक्र है। इंडिगो ने मुंबई और बेंगलूरू के लिए सेवा शुरू करने की अनुमति मांगी है। कंपनी ने कहा है कि इन दोनों स्थानों के लिए यात्री विमान सेवा की अनुमति मिलते ही समयसारिणी जारी कर दी जाएगी। इसके बाद वायुसेना से भी अनुमति ली जाएगी।

बरेली एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि विमान सेवा शुरू करने के इंतजाम कर लिये गए हैं। एलाइंस एयर और इंडिगो को ही यहां से शुरू होने वाली फ्लाइट का किराया तय करना है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार के अनुसार 8 मार्च को उड़ान शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री केआने की चर्चा है। हालांकि सरकारी कार्यक्रम अभी तक नहीं आया है।

error: Content is protected !!