बरेलीः किशोर की नादानी उस पर भारी पड़ गयी और उसकी जान पर बन आयी। मामला परसाखेड़ा रेलवे स्टेशन का है जहां 13 वर्षीय किशोर खेल-खेल में मालगाड़ी पर चढ़ गया और उसके ऊपर से गुजर रही ओएचई लाइन को पकड़ लिया। हाई बोल्टज करंट लगने की वजह से वह 90 प्रतिशत झुलस गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। जीआरपी मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

मीरगंज के रहने वाले जगदीश का बेटा सन्नी (13) शनिवार की सुबह चाय-नाश्ता नाश्ता करने के बाद गांव के ही लड़कों के साथ बॉलीबॉल खेलने घर से निकला था। मां किरण के अनुसार, इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। बाद में उसके बुरी तरह झुलसने की सूचना मिली। अस पर वह तुरंत जिला अस्पताल के लिए भागी।  


जीआरपी का कहना है कि सन्नी मानसिक मंदित है जबकि उसकी किरण का कहना है कि वह पांचवी कक्षा में पढ़ता है। उसे गिनती, पहाड़े, लोगों और स्थानों के नाम आदि आते हैं। वह इतना मानसिक मंदित नहीं है कि ट्रेन पर चढ़कर तार को पकड़ ले।

error: Content is protected !!