बरेली। एसआर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctor’s Day) पर डॉक्टरों को धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि 1 जुलाई को होती है। उनके सम्मान में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है।
विद्यालय की शिक्षिक दीपिका ने बच्चों को बताया कि डॉक्टर हमारे लिए धरती के भगवान हैं। कीमती जीवन को बचाने में उनकी सबसे प्रमुख भूमिका होती है। शिक्षक प्रेरणा सिंह और तनमीत ने किंडरगार्टन के बच्चों को डॉक्टर्स डे के बारे में बताया। बच्चों ने कार्ड बनाकर डॉक्टरों को धन्यवाद दिया। बच्चों ने कार्ड बनाए और रोलप्ले किया। इसमें दीपिका, ममता और कोमल का सहयोग रहा।
एमडी रूमा गोयल, डायरेक्टर डॉ आरके शर्मा और प्रधानाचार्य अमित आर चौहान ने शुभकामनाएं दीं।