बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की ओर से श्रीकृष्ण लीला स्थल प्रांगण में 15वें होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदुपरांत भगवान श्री चित्रगुप्त की वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फूलों की वृहद स्तरीय होली खेलना रहा
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नृत्य और गायन के साथ ही राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती की सामूहिक नृत्य झांकियों की प्रस्तुतियों ने सभी का मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सक्सेना ने वर्तमान और भविष्य के मद्देनजर चित्रांश एकता क्यों और कैसे से रूबरू कराते हुए सभी उपस्थित चित्रांशों से एकजुटता का आवाहन किया। संयोजन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना का रहा।
इस अवसर पर अनूप कुमार सक्सेना, पंकज सक्सेना, रवि जौहरी, मनोज सक्सेना,संदीप सक्सेना, प्रतिभा जोहरी, पूनम सक्सेना, विकास चित्रांश, आदि के साथ भाजपा महानगर अध्यक्ष केएम अरोरा, वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन आनंद आदि उपस्थित रहे। संचालन पार्षद दीपक सक्सेना ने किया। अंत में आभार जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सक्सेना ने व्यक्त किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…