बरेली। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव का सोमवार को यहां उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उपजा प्रेस क्लब में भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने कायस्थ समाज की एकता और एकजुटता पर विस्तार से चर्चा करते हुए लगातार सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया।
विनय श्रीवास्तव ने चित्रांशों के राजनीति में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राजनीति में अग्रणी भूमिका निभाने से ही कायस्थ परिवार की शक्ति बढ़ती है। जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना ने कायस्थों से अपील की कि कायस्थ बंधु आपस में तालमेल बनाकर एक विधानसभा क्षेत्र से एक ही आवेदन करें जिससे कायस्थ भ्रमित न होकर एकजुट रहें और किसी एक को ही जिताने का संकल्प लिया जा सके। कार्यक्रम में विनय श्रीवास्तव को निर्भय सक्सेना की पुस्तक ‘कलम बरेली की’ भी भेंट की गई।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बरेली के श्यामदीप सक्सेना, कोषाध्यक्ष, ईशान ईशू, पूर्व महिला अध्यक्ष चित्रा जौहरी, महासचिव महिला सुधा सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष डॉ शिव कुमार सक्सेना, प्रशांत सक्सेना, योगेश सक्सेना, सुरेंद्र बीनू सिन्हा, जिला सचिव अश्विनी कमठान, कमल सक्सेना, युवा महानगर अध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव, सचिव आशीष कुमार, जिला उपाध्यक्ष युवा धनंजय सक्सेना, अपुल श्रीवास्तव, अवनीश सक्सेना, दिव्यांश सक्सेना, गौरव सक्सेना पार्षद, पुत्तन सक्सेना, संजय सक्सेना, अमित सक्सेना बिंदू, अखिलेश सक्सेना, वीके सक्सेना, चित्रा सक्सेना आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संचालन आशीष जौहरी ने किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…