बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में शनिवार को सिटी श्मशान भूमि रेल क्रॉसिंग के पास एक नाले में अधजली लाश मिली। यह शव उसी स्थान पर मिला जहां पर दो दिन पहले रेल ट्रैक किनारे चिता की चिंगारी से आग लगी थी। सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी और किला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। किला पुलिस के मुताबिक, शव करीब 45 साल के पुरुष का है। उसकी जेब से ओडोमास ट्यूब और दो पेन किलर टेबलेट ही मिली हैं। लाश कई दिन पुरानी है और सड़ चुकी है। उसमें कीड़े भी पड़ गए थे। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
किला थाना पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव दिखाया गया लेकिन कोई भी शिनाख्त नहीं सका। मृतक खाकी रंग के कपड़े पहने हुए था। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए शहर और देहात के थानों को मैसेज जारी किया है। एक सप्ताह में यदि कोई गुमशुदी दर्ज हुई होगी तो उस परिवार को बुलाकर शव दिखवा दिया जाएगा।