बरेली। व्यापारियों ने मेयर के सामने सिविल लाइंस की पार्किंग से शुल्क लिये जाने पर दुकानदारों और ग्राहकों को हो रही दिक्कत का मुद्दा उठाया। व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम ने पार्किंग स्थल का निर्माण नहीं कराया है। सार्वजनिक स्थल पर जो पार्किंग बनाई है, उस पर पार्किंग शुल्क लिया जाना उचित नहीं है। मेयर ने कहा कि व्यापारी इस मामले को लेकर आपसी सहमति बना लें। निगम प्रशासन इसके लिए सहयोग करने को तैयार है।
सिविल लाइंस स्थित एक प्रतिष्ठान में मेयर उमेश गौतम के साथ हुई बैठक में व्यापारियों ने कहा कि पार्किंग शुल्क बंद करके निशुल्क पार्किंग की जाए। पार्किंग शुल्क वसूलने की वजह से सिविल लाइंस में ग्राहकों को परेशानी हो रही है और ग्राहकों का आना भी कम हो गया है। व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम ने किसी पार्किंग स्थल का निर्माण तो किया नहीं है, बल्कि पब्लिक प्लेस में ही पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। यह गलत है। इससे ग्राहकों और दुकानदारों को बहुत दिक्कत हो रही है।
इस पर मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि यह ठेका केवल मार्च तक का ही हुआ है। मार्च के बाद हम यह ठेका आगे नहीं बढ़ाएंगे। यदि व्यापारी चाहते हैं कि ग्राहकों से पार्किंग शुल्क न वसूला जाए तो व्यापारियों ने जो पहले प्रस्ताव रखा था कि मार्च के बाद ठेकेदार को स्टाफ की वेतन के रूप में एक फिक्स अमाउंट दे दिया जाए जिससे सिविल लाइंस की पार्किंग निशुल्क कर दी जाए, उस पर विचार किया जाए। इस पर व्यापारियों ने कहा कि वे आपस में बैठक करके सामूहिक फैसला लेंगे कि उन्हें आगे क्या करना है
मेयर ने व्यापारियों से यह भी कहा कि हम आगे ठेका नहीं बढ़ाएंगे, आप स्वयं पार्किंग की व्यवस्था करवा लें। हम आपका पूरा सहयोग करेंगे। इस पर व्यापारी मनजीत सिंह बिट्टू ने कहा कि हम जल्दी ही सिविल लाइंस के स्टेशन व्यापारियों की एक बैठक रखेंगे जिसमें सारी बातें तय करके उसके बाद मेयर को उस बातचीत से अवगत करा दिया जाएगा। साथ ही आगे की रणनीति तय की जाएग, जिससे पार्किंग शुल्क वसूलने की वजह से सिविल लाइंस में आने वाले ग्राहकों और दुकानदारों की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाए।
बैठक में मनजीत सिंह बिट्टू अमरजीत सिंह, राहुल खंडेलवाल, शादाब भाई, गिरीश मक्कड़, मोहित अग्रवाल, मुकेश जैन, श्याम कपूर, सनी रहेजा आदि व्यापारी मौजूद रहे।