बरेली। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की जिला एवं महानगर कमेटी के संयुक्त तत्वावधान, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व तथा अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष जुनैद हुसैन और महानगर अध्यक्ष मुन्ना क़ुरैशी की अगुवाई में बुनकरों की समस्याओं को लेकर ज़िला अधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित करने के लिए एक ज्ञापन-पत्र सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट प्रथम को सौंपा गया। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा ने ज्ञापन-पत्र को पढ़ कर सुनाया।
इस अवसर पर अजय शुक्ला ने कहा कांग्रेस पार्टी बुनकरों के साथ खड़ी है और उनके उत्पीड़न के विरुद्ध सदैव संघर्ष करने को तैयार है।
जुनैद हुसैन ने कहा कि वर्ष 2006 से बुनकरों को फ़्लैट रेट पर विद्युत आपूर्ति को बहाल किया जाए और गरीब बुनकरों का आज तक का बिजली बिल माफ किया जाए। ऐसा नहीं होने पर अल्पसंख्यक विभाग बुनकरों के साथ सड़कों पर संघर्ष करेगा।मुन्ना क़ुरैशी ने कहा आये दिन बुनकरों का उत्पीड़न किया जा रहा है और उनके बिजली के कनेक्शन काट दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कहा की बुनकरों का उत्पीड़न बंद करने के साथ ही किया जाए तथा उनके बिजली के कनेक्शनों को बहाल किया जाए।
इस अवसर पर हाजी इस्लाम बब्बू, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कमलेश ठाकुर, जिला सचिव पाकीज़ा खान, नीलोफर खान, नूरी खान, सुचित्रा सिंह, एनएसयुआई जिला महासचिव अकरम सैफ़ी, अल्पसंख्यक विभाग ज़िला महासचिव रिज़वान वारसी, योगेश जौहरी, आसिफ़ एडवोकेट, राजेश वाल्मीकि, शाहरोज़ बुख़ारी, डॉ सर्वत हुसैन हाशमी, असलम अंसारी, यासीन अंसारी, सुनेंद्र सोनकर, बिलाल हुसैन, बिलाल क़ुरैशी आदि मौजूद थे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…