करणी सेना ने पुतला फूंका

बरेली। विवादित विज्ञापन के विरोध में करणी सेना ने बुधवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस विज्ञापन में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट द्वारा कन्यादान पर टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की, पुतला भी फूंका।

करणी सेना के पदाधिकारियों ने आलिया भट्ट अभिनीत मोहे ब्रांड के  विवादित विज्ञापन को लेकर जिलाधिकारी बरेली को ज्ञापन दिया और आलिया भट्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने कहा कि इस विज्ञापन में आलिया भट्ट द्वारा कन्यादान, जिसे सनातन धर्म में महादान की संज्ञा दी जाती है, का उपहास करने की चेष्ठा की गयी। है अतः करणी सेना के सभी पदाधिकारी इसे अपनी सनातन संस्कृति का अपमान मानते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को शिकायत पत्र के माध्यम से सूचित कर रहे हैं ताकि वे इसे संज्ञान में लें और उचित कार्रवाई करें। करणी सेना उत्तर प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों के माध्यम से आलिया भट्ट, विज्ञापन एजेंसी तथा मोहे ब्रांड पर केस भी दायर करेगी।

ज्ञापन देने के दौरान सुधा शर्मा (जिलाध्यक्ष मातृ शक्ति), प्रदीप गुप्ता, अंशुल कुमार, दीपक ठाकुर (जिला संगठन मंत्री), नवीन शर्मा( जिला उपाध्यक्ष), भावना वर्मा (जिला उपाध्यक्ष मातृ शक्ति),  आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!