बरेली। बरेली के व्यापारी संगठनों ने सप्ताह में 2 दिन (बुधवार और गुरुवार) कारोबार बंद रखने का फैसला वापस ले लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंगलवार को प्रदेश में सप्ताहांत तालाबंदी (Weekend lockdown) की घोषणा किए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए बरेली के व्यापारी संगठनों ने सोमवार को हुई बैठक में सप्ताह में दो दिन प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गई। इसके कुछ ही घंटों बाद मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई टीम-11 की बैठक में पूरे प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू करने के साथ ही पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का भी फैसला किया गया।
व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि सरकार का निर्णय आने के बाद सभी व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि चूंकि अब सरकार हमारी चिंता कर रही है और शनिवार एवं रविवार का संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है तो व्यापारियों के हित को देखते हुए बुधवार और गुरुवार की बंदी को वापस ले लिया जाए।
बैठक में राजेंद्र गुप्ता, विशाल मेहरोत्रा, शोभित सक्सेना, सुरेश अग्रवाल, रामकृष्ण शुक्ला, राजेश जसोरिया, अरविंद अग्रवाल, विपिन गुप्ता, नवीन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
सरकार के निर्णय का स्वागत
राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माध्यम से जो निर्णय लिया गया है, सभी व्यापारी उसे मानेंगे। राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के महानगर महामंत्री अरविंद अग्रवाल ने समस्त शहरवासियों से सरकार के दिशानिर्देश का पालन करने की अपील की है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने कहा सरकार द्वारा जो भी निर्णय लिया गया है, वह हमारे हित मेंहै और सभी इस दिशा निर्देश का पालन करें।