बरेली। कोरोना वायरस संक्रमण संकट से उत्पन्न परिस्थितियों ने व्यापारियों की पेशानी पर भी बल ला दिए हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने 21 और 22 अप्रैल तथा 28 और 29 अप्रैल को संपूर्ण बाजार बंद करने पर सहमति व्यक्त की है। सोमवार को श्याम गंज कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गई। इस सम्पूर्ण व्यापारी कर्फ्यू/सम्पूर्ण व्यापारी लॉकडाउन के दौरान किराना सहित सभी थोक और फुटकर की दुकानें बंद रहेंगी। केवल दवा व्यवसाय को छूट दी गई है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष शोभित सक्सेना, महामंत्री मनोज अरोड़ा, राष्ट्र जागरण व्यापार मंडल के विशाल मेहरोत्रा, जीतू देवनानी,अरविंद अग्रवाल, प्रांतीय व्यापार मंडल के सुदेश अग्रवाल सहित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, महामंत्री राजेश जसोरिया, दुर्गेश खटवानी,मनमोहन सब्बरवाल आदि ने व्यापारियों के बड़ी संख्या में संक्रमित होने पर चिंता व्यक्त की है। व्यापारियों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ही व्यापार बंद का निर्णय लिया गया है।
श्यामगंज किराना कमेटी, स्टेशनरी मर्चेंट एसोसिएशन, सुभाष नगर व्यापार मंडल, सुभाष मार्केट एसोसिएशन, हार्डवेयर एसोसिएशन, पेंट डीलर एसोसिएशन, लोहा कमेटी, कपड़ा कमेटी सहित कई इकाइयों ने व्यापार मंडल के इस बंद का स्वागत किया है और पूर्ण बंदी का आश्वासन दिया है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सुधीश पांडे, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच के सैयद गौहर अली औरसंजय आनंद, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सुधीर गोयल ने दो दिवसीय बंद को पूर्ण समर्थन दिया है। कंप्यूटर डीलर एसोसिएशन, मोबाइल डीलर एसोसिएशन, स्कूटर पार्ट्स डीलर एसोसिएशन आदि ने भी बंद का समर्थन किया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…