बरेली : बिशप कोनराड स्कूल में शिक्षिका रोली खुराना को पीटने के आरोपी फ़िरोज़ दयाल और उसकी पत्नी एकता दयाल (चर्च प्रचारक) को पुलिस ने आज गुरुवार को रामपुर से गिरफ्तार कर लिया। वहां से बरेली पुलिस उनको लेकर यहां कैंट थाने पहुंच गयी है। रोली खुराना और उनके पति राजीव खुराना ने इन दोनों के खिलाफ एफआईआर लिखवाई थी।
कैंट क्षेत्र में स्थित बिशप कोनराड स्कूल में यह घटना मंगलवार, 07 दिसम्बर को हुई थी। इनकी गिरफ्तारी पर राजीव खुराना का कहना है नौ दिन से उनका मन कश्मकश में था कि माता-पिता के कृत्य की सज़ा मासूम बच्चे को न दी जाए बल्कि उन्हें ही मिले। आज उनकी गिरफ्तारी के बाद कुछ सुकून मिलाहै। जो पीड़ा इतने दिन हमारे परिवार ने झेली है वह किसी और को न झेलनी पड़े।
बरेली लाइव इस प्रकरण को उठाने के साथ ही शिक्षिका को न्याय दिलाने की मुहिम चला रहा था।