बरेली। नावेल्टी चौराहा स्थित उपजा प्रेस क्लब में गुरुवार को आयोजित आयुष्मान कार्ड कैंप में भारी भीड़ उमड़ी। शिविर में बड़ी संख्या में पत्रकारों, छायाकारों एवं उनके परिवारीजनों द्वारा आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किए गए।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष पवन सक्सेना ने बताया कि प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी गठित होने पर एक वार्षिक कैलेंडर तैयार किया गया था जिसके अंतर्गत समय-समय पर कार्यक्रमों को कार्यान्वित करने की योजना बनाई गई। उसी के तहत फरवरी में इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
प्रेस क्लब के सचिव आशीष कुमार जौहरी ने आयुष्मान कार्ड कैंप टीम एवं प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं वार्षिक कैलेंडर के तहत आगे भी इस तरह के कई अन्य कार्यक्रमों का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष कृष्ण राज यादव, मनीष अग्रवाल, डॉ राजेश शर्मा, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, विपिन शर्मा, नीरज आनंद, विजय सिंह, सुबोध मिश्रा, रणदीप सिंह, राजेश सक्सेना, उप सचिव शुभम रॉय, विकास साहनी, संगठन मंत्री अजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष पुत्तन सक्सेना, कानूनी सलाहकार केएम खान एवं अन्य पत्रकारों-छायाकारों सहित कई परिवारीजन आदि उपस्थित रहे।