फरीदपुर (बरेली)। साइबर क्राइम के विरुद्ध जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता गूगल के साइबर विशेषज्ञ अनुज अग्रवाल ने बताया कि साइबर क्राइम क्या होता है। साथ ही बताया कि साइबर क्राइम कई तरह के होते हैं जैसे सामाजिक साइबर क्राइम, आर्थिक साइबर क्राइम। यह भी बताया गया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से किस तरह साइबर अपराधी लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।
यह जागरूकता कार्यक्रम किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज और श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। गौरतलब है कि साइबर अपराधी बच्चों एवं महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। साइबर क्राइम से उनकी सुरक्षा और लोगों को जागरक करने के लिए अपराध मुक्त भारत और जगबीर पाल सिंह तोमर शिक्षा समिति के बैनर तले इस कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह संदेश भी दिया गया कि सभी छात्र साइबर एंबेसडर के तौर पर अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों आदि को इससे संबंधित जानकारी साझा करें। एटीएम क्लोनिंग और एटीएम फ्रॉड, डेबिट कार्ड फ्रॉड, फेसबुक प्रोफाइल हैक आदि पर संक्षिप्त कार्यशील टिप्स भी दिए गए।
मुख्य अतिथि उप निदेशक महिला कल्याण नीता अहिरवार ने आश्वासन दिया कि इस तरह के कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय में आयोजित कराने का प्रयास किया जाएगा।
फरीदपुर में यह प्रयास अपराध मुक्त भारत के प्रदेश संयुक्त सचिव एवं स्थानीय संस्था के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह तोमर एडवोकेट के प्रयासों से शुरू हुआ। यह बरेली मंडल में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है जो कि अब व्याख्यानमाला के रूप में जनपद के सभी विद्यालयों में किया जाना प्रस्तावित है ।
इस अवसर पर मेधावी छात्राओं आयुषी, संस्कृति, नेहा जयसवाल, खुशी सिंह, रिया शर्मा, प्रिया शर्मा, दिव्या सिंह, दीक्षा अग्रवाल, प्रज्ञा शर्मा, वंशिका शर्मा, शुभी सक्सेना, प्रतिभा शर्मा, कहकशा जिलानी, दीपक्षी जयसवाल आदि को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य दीपा काला, सीमा अग्रवाल, शबनम बानो, संदेश सिंह, एनजीओ के उपाध्यक्ष अरुण तोमर, रजनीश सिंह, सोनल तोमर, श्वेता त्रिपाठी, निशा पांडे, अर्चना शर्मा, कोमल वर्मा, नेहा गुप्ता, कमल कांत मिश्रा आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार सिंह तोमर एडवोकेट ने किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…