Bareilly News

बरेली समाचार- साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला : साइबर एंबेसडर के तौर पर परिवार और समाज को करें जागरूक

फरीदपुर (बरेली)। साइबर क्राइम के विरुद्ध जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता गूगल के साइबर विशेषज्ञ अनुज अग्रवाल ने बताया कि साइबर क्राइम क्या होता है। साथ ही बताया कि साइबर क्राइम कई तरह के होते हैं जैसे सामाजिक साइबर क्राइम, आर्थिक साइबर क्राइम। यह भी बताया गया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से किस तरह साइबर अपराधी लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।

यह जागरूकता कार्यक्रम किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज और श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। गौरतलब है कि साइबर अपराधी बच्चों एवं महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। साइबर क्राइम से उनकी सुरक्षा और लोगों को जागरक करने के लिए अपराध मुक्त भारत और जगबीर पाल सिंह तोमर शिक्षा समिति के बैनर तले इस कार्यशाला का आयोजन किया गया।

यह संदेश भी दिया गया कि सभी छात्र साइबर एंबेसडर के तौर पर अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों आदि को इससे संबंधित जानकारी साझा करें। एटीएम क्लोनिंग और एटीएम फ्रॉड, डेबिट कार्ड फ्रॉड, फेसबुक प्रोफाइल हैक आदि पर संक्षिप्त कार्यशील टिप्स भी दिए गए।

मुख्य अतिथि उप निदेशक महिला कल्याण नीता अहिरवार ने आश्वासन दिया कि इस तरह के कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय में आयोजित कराने का प्रयास किया जाएगा।

फरीदपुर में यह प्रयास अपराध मुक्त भारत के प्रदेश संयुक्त सचिव एवं स्थानीय संस्था के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह तोमर एडवोकेट के प्रयासों से शुरू हुआ। यह बरेली मंडल में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है जो कि अब व्याख्यानमाला के रूप में जनपद के सभी विद्यालयों में किया जाना प्रस्तावित है ।

इस अवसर पर मेधावी छात्राओं आयुषी, संस्कृति, नेहा जयसवाल, खुशी सिंह, रिया शर्मा, प्रिया शर्मा, दिव्या सिंह, दीक्षा अग्रवाल, प्रज्ञा शर्मा, वंशिका शर्मा, शुभी सक्सेना, प्रतिभा शर्मा, कहकशा जिलानी, दीपक्षी जयसवाल आदि को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य दीपा काला, सीमा अग्रवाल, शबनम बानो, संदेश सिंह, एनजीओ के उपाध्यक्ष अरुण तोमर, रजनीश सिंह, सोनल तोमर, श्वेता त्रिपाठी, निशा पांडे, अर्चना शर्मा, कोमल वर्मा, नेहा गुप्ता, कमल कांत मिश्रा आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार सिंह तोमर एडवोकेट ने किया।

 
 
 
 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago