आंवला (बरेली)। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर विधायक धर्मपाल सिंह की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में कुछ लोगों ने व्यवधान डालने का प्रयास और मारपीट की। लोगों के विरोध करने और पुलिस के आने पर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए वहां से चले गए।

भाजपा नेता रामदीन सागर ने आंवला कोतवाली में दी गई नामजद तहरीर में कहा है कि वह भाजपा मंडल उपाध्यक्ष और उनकी पत्नी रेखारानी नगर पालिका परिषद आंवला की सभासद हैं। पार्टी के आह्वान पर वह अपने मोहल्ला विलायतगंज के आंबेडकर पार्क में पिछले वर्षों के भांति ही संविधान निर्माता बाबा साहब के जन्मदिन पर कार्यक्रम और भंडारे का आयोजन करा रहे थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व आंवला से भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह थे। धर्मपाल सिंह के भाषण के उपरांत जब भंडारा चल रहा थे, उसी दौरान मोहल्ले के ही करीब दर्जनभर लोग वहां आ धमके और गाली-गलौच करते हुए उन पर समाज के लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया। आरोपियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। रामदीन सागर ने तहरीर में आगे कहा है कि जब उन्होंने और उनके भाई ने आरोपियों को ऐसा करने से मना किया तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट की। कार्यक्रम में मौजूद लोगों द्वारा बीच-बचाव किए जाने प्रार्थी अपनी जान बचा पाया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी वहां से भाग गए।

error: Content is protected !!