फरीदपुर (बरेली)। विवाह के एक वर्ष के अंदर ही ससुराल पक्ष पर अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसकी मां कुसुमा देवी की ओर से थाना फरीदपुर में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई है।
पप्पी की मां पीड़िता कुसुमा देवी ने बताया कि वह जनपद शाहजहांपुर के थाना जैतीपुर के अंतर्गत सुरजूपुर गांव की रहने वाली है। उसने अपनी पुत्री पप्पी का विवाह एक वर्ष पूर्व 16 फरवरी को इनायतपुर निवासी एक युवक के साथ किया था। एक वर्ष भी नहीं बीता की उसकी हत्या कर दी गई। यह सूचना छुपाते हुए पुत्री पप्पी के ससुरालीजन अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। किसी तरह सूचना पाकर वह परिवारीजनों के साथ इनायतपुर गांव पहुंची और उसके पति राम किशोर ने 112 पर फोन किया। इस पर पुलिस ने अंतिम संस्कार की तैयारियों को रोक कर 9 फरवरी को पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार के बाद 10 फरवरी को जब थाना फरीदपुर में प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस ने कहा कि मुकदमा दर्ज कराने के लिए हिमाचल प्रदेश जाइए, घटना वहीं की है। कुसमा देवी का कहना है कि उसने अपनी पुत्री का विवाह थाना फरीदपुर के इनायतपुर में किया था और उसे इनायतपुर में ही अपनी पुत्री पप्पी का शव मिला। वह हिमाचल प्रदेश के बारे में कुछ नहीं जानती। कुसुमा देवी ने बताया कि 8 फरवरी को उसकी फोन पर पप्पी से बात हुई थी। तब पप्पी कह रही थी कि उसे सास,जेठानी और पति धमका और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
राम किशोर ने कहा कि न्याय नहीं मिला तो उच्च अधिकारियों से मिलेंगे। उधर कोतवाल सुरेंद्र कुमार पचौरी ने ने कहा कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है और जांच की जा रही है। यह कहने पर कि पीड़िता कह रही है कि कोतवाल कह रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश में मुकदमा दर्ज कराइये, कोतवाल ने कहा कि घटनास्थल हिमाचल प्रदेश है। यदि पीड़िता चाहे तो हिमाचल प्रदेश में मुकदमा दर्ज करा सकती है। फिर भी जांच की जा रही है, न्याय दिलाया जाएगा। जानकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम में फांसी कगी वजह से मौत का मामला सामने आया है लेकिन शरीर पर कहीं भी कोई भी चोट नहीं मिली है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…