Bareilly News

विवाह की एक साल के अंदर बेटी की मौत, पीड़िता बोली- कोतवाल कह रहे हिमाचल प्रदेश में होगा मुकदमा

फरीदपुर (बरेली)। विवाह के एक वर्ष के अंदर ही ससुराल पक्ष पर अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसकी मां कुसुमा देवी की ओर से थाना फरीदपुर में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई है।

पप्पी की मां पीड़िता कुसुमा देवी ने बताया कि वह जनपद शाहजहांपुर के थाना जैतीपुर के अंतर्गत सुरजूपुर गांव की रहने वाली है। उसने अपनी पुत्री पप्पी का विवाह एक वर्ष पूर्व 16 फरवरी को इनायतपुर निवासी एक युवक के साथ किया था। एक वर्ष भी नहीं बीता की उसकी हत्या कर दी गई। यह सूचना छुपाते हुए पुत्री पप्पी के ससुरालीजन अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। किसी तरह सूचना पाकर वह परिवारीजनों के साथ इनायतपुर गांव पहुंची और उसके पति राम किशोर ने 112 पर फोन किया। इस पर पुलिस ने अंतिम संस्कार की तैयारियों को रोक कर 9 फरवरी को पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार के बाद 10 फरवरी को जब थाना फरीदपुर में प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस ने कहा कि मुकदमा दर्ज कराने के लिए हिमाचल प्रदेश जाइए, घटना वहीं की है। कुसमा देवी का कहना है कि उसने अपनी पुत्री का विवाह थाना फरीदपुर के इनायतपुर में किया था और उसे इनायतपुर में ही अपनी पुत्री पप्पी का शव मिला। वह हिमाचल प्रदेश के बारे में कुछ नहीं जानती। कुसुमा देवी ने बताया कि 8 फरवरी को उसकी फोन पर पप्पी से बात हुई थी। तब पप्पी कह रही थी कि उसे सास,जेठानी और पति धमका और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

राम किशोर ने कहा कि न्याय नहीं मिला तो उच्च अधिकारियों से मिलेंगे। उधर कोतवाल सुरेंद्र कुमार पचौरी ने ने कहा कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है और जांच की जा रही है। यह कहने पर कि पीड़िता कह रही है कि कोतवाल कह रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश में मुकदमा दर्ज कराइये, कोतवाल ने कहा कि घटनास्थल हिमाचल प्रदेश है। यदि पीड़िता चाहे तो हिमाचल प्रदेश में मुकदमा दर्ज करा सकती है। फिर भी जांच की जा रही है, न्याय दिलाया जाएगा। जानकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम में फांसी कगी वजह से मौत का मामला सामने आया है लेकिन शरीर पर कहीं भी कोई भी चोट नहीं मिली है।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

11 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

13 hours ago