बरेली। ऋषि कुमार शर्मा के काव्य संग्रह’दीप चाहत के’ और आनंद गौतम के काव्य संग्रह ‘आनंद ही आनंद आ गया’ का लोकार्पण शनिवार को भाजपा कार्यालय के सभागार में किया गया।
इस अवसर पर संस्कार भारती के राष्ट्रीय सह साहित्य प्रमुख आचार्य देवेंद्र ने दोनों पुस्तकों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। दोनों काव्य संग्रहों की समीक्षा बरेली कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एनएल शर्मा ने प्रस्तुत की। ऋषि कुमार शर्मा के तीन साझा काव्य संग्रह पूर्व में आ चुके हैं। आनंद गौतम का यह तीसरा काव्य संग्रह है।
इस दौरान काव्य समारोह का भी आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ डॉ रंजन विशद ने संस्कार भारती के गीत से किया। इसके उपरांत जगदीश ने वसंत गीत और डॉ निशा शर्मा ने कोरोना त्रासदी के ऊपर गीत प्रस्तुत किए। मुंबई से पधारे हास्य कवि हरीश शर्मा “यमदूत” ने अपनी कविताओं से रंग जमा दिया।
यह कार्यक्रम अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती और वोर्टेक्स सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महापौर उमेश गौतम मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ केएम अरोड़ा थे। संचालन डॉ नितिन सेठी ने किया।
कार्यक्रम में उपेन्द्र सक्सेना, सुरेश बाबू मिश्रा, सुधा राय, रणवीर प्रसाद, संध्या शर्मा, राजेश शर्मा, डॉ निशा शर्मा, शिल्पी सक्सेना, शालू सक्सेना, मीना सोंधी, आरती गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव, डॉ गौरीशंकर शर्मा, रोहित राकेश, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, अधीर सक्सेना, आनंद पाठक आदि उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…