बरेलीः संजय नगर की रहने वाली पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए करणी सेना का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह के नेतृत्व में आईजी रेंज बरेली रमित शर्मा से मिला। उन्होंने बताया कि आईजी ने तुरंत ही प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए, साथ ही महिला को आश्वासन दिया कि उसकी समस्या का तुरंत समाधान होगा।
संजय नगर की रहने वाली पीड़ित महिला काफी समय से इज्जतनगर थाने के चक्कर काट-काट कर परेशान हो चुकी थी। अंततः उसने करणी सेना के कार्यालय में जाकर अपनी व्यथा जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह को सुनायी। उसने बताया कि उसकी शादी को आठ साल हो चुके हैं और उसके दो बच्चे भी हैं। पति बिल्लू कुमार गाज़ियाबाद में ड्राइवरी करते थे। उसकी मां नीलम सक्सेना ने कई बार झूठ बोल कर धीरे-धीरे उसके पति से तीन लाख रुपये ले लिये पर लौटाने में आनाकानी करने लगी। रुपये वापस न किये जाने से नाराज़ होकर उसके पति ने उसे दो साल पहले घर से निकाल दिया और वह यहां मां के पास आकर रहने लगी। छह महीने पहले उसकी मां ने भी उसे घर से निकाल दिया। तब से वह इंसाफ़ के लिए भटक रही है। उसकी इस समस्या को लेकर ही करणी सेना का एक शिष्टमंडल आईजी से मिला और पूरे प्रकरण की जानकारी दी।
इस मौके पर करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष उमेश गंगवार, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पाठक, मातृशक्ति की जिलाध्यक्ष सुधा शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संध्या सक्सेना, उपाध्यक्ष बीना मिश्रा आदि भी उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…