आंवला (बरेली)। तिगरा खानपुर गांव में हुए गोलीकांड में ओमप्रकाश को गोली लगने को लेकर उसके बेटे भूरे लाल ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में अभियुक्तों की अभी तक गिरफ्तारी न होने के विरोध में उसने शुक्रवार को परिवार के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। इससे पहले उसने को चेतावनी दी थी कि कार्रवाई न होने पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
ओमप्रकाश का पुत्र भूरे लाल शुक्रवार को अपने परिवार और मित्रों के साथ सीओ आंवला के कार्यालय पर धरने पर बैठ गया। इससे पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई। जानकारी मिलने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक धर्मपाल सिंह और पालिका अध्यक्ष संजीव सक्सेना भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे तथा क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा और कोतवाल आंवला मनोज कुमार सिंह से उक्त प्रकरण पर बात की। धर्मपाल सिंह द्वारा 2 दिन में अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने पर धरना-प्रदर्शन समाप्त करा दिया गया।
भूरे लाल ने बताया कि 16 मई 2021 को आंवला थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद अभियुक्त गांव के ही हैं जिनकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है जबकि आला अधिकारियों को इस बारे में निरंतर प्रार्थना पत्र दिए जा रहे हैं। इससे नामजद अभियुक्तों के हौसले बुलंद हैं और वे सरेआम तमंचे लहराकर भय का माहौल पैदा कर रहे हैं। साथ ही मुकदमा वापस लेने को भी धमका रहे हैं। इसे लेकर उसने 14 जून 2021 को पत्र देकर कार्रवाई ने होने पर धरना देने की चेतावनी दी थी। भूरे लाल ने कहा कि आज विधायक जी के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया है परंतु 2 दिन के बाद अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो दोबारा धरना दिया जाएगा।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…