फरीदपुर (बरेली)। तहसील फरीदपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा तहसीलदार के व्यवहार और कार्यप्रणाली से असंतुष्ट तहसील बार एसोसिएशन ने कार्य बहिष्कार के दसवें दिन शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन कर विरोध जाहिर किया। अधिवक्ताओं ने “तेरहवीं” की भी तैयारी कर ली है।
तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार, न्यायिक पत्रावली का गायब होना, नामांतरण कार्यवाही में साक्ष्य के अभाव में पत्रावलियों का खारिज किया जाना, न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग, निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित न रहना आदि समस्याओं के संदर्भ मे तहसीलदार कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया। गौरतलब है कि बीते 14 सितंबर से सभी अधिवक्ता राजस्व न्यायालयों में कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं। आंदोलन के इसी प्क्रम में शुक्रवार को धरना दिया गया।
इस दौरान अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर, सैयद अतहर अली, डॉ अनिल मिश्रा, सुरेंद्र आर्य, अरविंद सिंह, प्रेम नारायण मिश्रा, राकेश त्रिगुणायत, दिनेश बाबू शर्मा, धर्मेंद्र मिश्रा, कृष्ण पाल सिंह, महेंद्र गंगवार, प्रवेश त्रिवेदी, कुंवर पाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, रमेश पाठक, अरुण तोमर, शशिकांत शर्मा, संजीव सिंह, विवेक शुक्ला, रोहित शुक्ला, जीत पाल सिंह, श्रीश चंद्र सक्सेना, राधा कृष्ण शर्मा, विजयपाल, अतुल शुक्ला, शाहिद हुसैन आदि अधिवक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। धरना का संचालन महासचिव चंद्रजीत मिश्रा ने किया। धरना की अध्यक्षता करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि आंदोलन को और प्रभावी बनाने के लिए बार की बैठक शीघ्र आयोजित कर निर्णय लिये जाएंगे।
-अमित तोमर की रिपोर्ट
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…