बरेली। मानव सेवा क्लब ने समाज के अति जरूरतमंद लोगों को गद्दे, कम्बल समेत रोज़मर्रा का जरूरी वस्तुओं के साथ ही भोज्य सामग्री बांटी। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि जरूरतमंदों की जरूरतें पूरी करना भी सेवा है। प्रो.राजेन भारती ने कहा कि सेवा के क्षेत्र में क्लब ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है। सेवा के कार्य के बाद काव्य और संगीत संध्या हुई जिसकी अध्यक्षता शिक्षविद् प्रो. एनएल शर्मा ने की।
कार्यक्रम का संचालन कवि रोहित राकेश ने किया। इन्द्र देव त्रिवेदी ने अपनी कविता सुनाकर सभी श्रोताओं से वाहवाही लूटी। अजय चौहान, मधु वर्मा, राजेश्वरी अत्रि, मुकेश सक्सेना, विशाल जौहरी, राजेश सक्सेना, शकुन सक्सेना ने अपने सुरीले सुर से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। कल्पना सक्सेना, शोभा सक्सेना, निधि, मधुरिमा सक्सेना, रुचि मलिक, मीना अग्रवाल, अविनाश ने अपनी सुंदर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष एपी गुप्ता, अभय भटनागर, निर्भय सक्सेना, नरेश मलिक, एएस अग्रवाल, सत्येंद्र सक्सेना, अनिल सक्सेना, कमल भारती आदि उपस्थिति रहे।