बरेली। कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करने और मास्क बांटने का जनसेवा टीम का आभियान मंगलवार को भी जारी रहा। टीम के सदस्यों ने जिला अस्पताल रोड पर मरीजों, तीमारदारों और राहगीरों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे।
जनसेवा टीम के महासचिव अजय गाबा ने कहा कि नवरात्र और रमज़ान पर बाजारों में भीड़-भाड़ रहती है। ऐसे में संक्रमण के इस दौर में घर से निकलते समय सावाधानी बरतना जरूरी है। इसी के मद्देनजर उनकी टीम सावर्जनिक स्थानों पर लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे और बचाव को लेकर जागरूक कर रही है। अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि कोरोना से बचन के लिए सावधानी ही सबसे बड़ा उपाय है। इसलिए बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। समाजसेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शम्सी ने कहा कि जिला अस्पताल को भी कोरोना काल में अस्पताल गेट पर कोरोना से बचाव के लिए माकूल व्यवस्थाए करना चाहिए।
डॉ मनाज़िर इक़बाल, डॉ सीताराम राजपूत, हाजी जावेद खान, नदीम शम्सी, राजीव ग़ांधी, कमल मक्कड़, मो. गुलज़ार, सागर वर्मा, शारिक बशीरी, शान अहमद, मोहम्मद ऐजाज़ आदि शहर के मुख्य स्थानों और मोहल्लों में मास्क बांटने का अभियान चला रहे हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…