बरेली। कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करने और मास्क बांटने का जनसेवा टीम का आभियान मंगलवार को भी जारी रहा। टीम के सदस्यों ने जिला अस्पताल रोड पर मरीजों, तीमारदारों और राहगीरों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे।
जनसेवा टीम के महासचिव अजय गाबा ने कहा कि नवरात्र और रमज़ान पर बाजारों में भीड़-भाड़ रहती है। ऐसे में संक्रमण के इस दौर में घर से निकलते समय सावाधानी बरतना जरूरी है। इसी के मद्देनजर उनकी टीम सावर्जनिक स्थानों पर लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे और बचाव को लेकर जागरूक कर रही है। अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि कोरोना से बचन के लिए सावधानी ही सबसे बड़ा उपाय है। इसलिए बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। समाजसेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शम्सी ने कहा कि जिला अस्पताल को भी कोरोना काल में अस्पताल गेट पर कोरोना से बचाव के लिए माकूल व्यवस्थाए करना चाहिए।
डॉ मनाज़िर इक़बाल, डॉ सीताराम राजपूत, हाजी जावेद खान, नदीम शम्सी, राजीव ग़ांधी, कमल मक्कड़, मो. गुलज़ार, सागर वर्मा, शारिक बशीरी, शान अहमद, मोहम्मद ऐजाज़ आदि शहर के मुख्य स्थानों और मोहल्लों में मास्क बांटने का अभियान चला रहे हैं।