बरेली। नागरिक सुरक्षा की 58वीं वर्षगांठ के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरुवार को पूर्वान्ह कुष्ठ आश्रम, रामगंगा में भोजन, फल एवं वस्त्र वितरण किया गया। इस दौरान आश्रम के 80 परिवारों को भोजन कराया गया और 50 जोडे वस्त्र भेंट किये गए। कार्यक्रम का आयोजन उप नियंत्रक अशोक गौतम के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया ने किया। इस दौरान आईसी रंजीत कुमार वशिष्ठ, पोस्ट वार्डन शिवलेश चन्द्र पाण्डे, डिप्टी पोस्ट वार्डन अमित कंचन, डिवीजनल वार्डन आर. मिस्बाहुल इस्लाम, पोस्ट वार्डन स्वदेश कुमारी, आईसीओ गीता दोहरे, जगदीश प्रसाद, पोस्ट वार्डन अली रजा, दिनेश यादव कन्हई लाल आदि मौजूद थे।