अनाथालय में बांटी दीवाली की खुशियां

बरेली। बुधवार को छोटी दिवाली के दिन मानव सेवा क्लब ने आर्य समाज अनाथालय में मिष्ठान, फल, मिट्टी के दिये और बच्चों की मनपसंद की चीज़ों का वितरण किया और उनको हार पहनाकर उनके साथ दिवाली मनाकर खुशियां बांटीं।

क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया कि वह और उनका क्लब हर त्यौहार को अनाथालय के बच्चों के साथ मनाकर उनको खुशियां देने की कोशिश करते हैं। कार्यक्रम में इ. नीरज गुप्ता, निर्भय सक्सेना, विशाल मेहरोत्रा, शचीन्द्र सक्सेना, डीडी शर्मा, अमृत प्रीत सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रनीत कौर, सहज कौर, समृत कौर, करनवीर सिंह का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!