बरेली। कोरोना वैक्सिनेशन जागरूकता अभियान के अंतर्गत कोरोना वैक्सिनेशन करवाने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया। मानव सेवा क्लब द्वारा शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित ये सभी चिकित्सक मानव सेवा क्लब के सदस्य हैं।

वैक्सिनेशन कराने वाले लोगों ने बताया कि कोरोना का टीका लगने के बाद उनको कोई परेशानी नहीं हुई और न ही कोई शरीर पर दुष्प्रभाव दिखाई दिया। क्लब के सदस्यों डॉ अतुल वर्मा, डॉ अजय गुप्ता, डॉ प्रतिमा गुप्ता, डॉ अनिमेष, डॉ रचना सक्सेना और मधु वर्मा ने वैक्सीन लगवाई है। उनका कहना है कि बारी आने पर सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। यह पूरी तरह से सुरक्षित है।

क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, महासचिव अभय सिंह भटनागर,  निर्भय सक्सेना, मीरा मोहन, सुधीर मोहन और मोहित सक्सेना ने सभी वैक्सिनेशन करवाने वाले लोगों को हार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।



error: Content is protected !!