बरेली। पैर पर ई-रिक्शा चढ़ने से गुस्साए ट्रक मालिक और उसके बेटों ने चालक को पीट-पीटकर मार डाला। आरोपितों के खिलाफ बिथरी थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। ट्रक मालिक और उसके बेटों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

बिथरी चैनपुर में पदारथपुर का रहने वाला फरजुद्दीन (35) ई-रिक्शा चलाता था। मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे वह नरियावल अड्डे पर वहीं के रहने वाले शारिक की चप्पलें लेने जा रहा था। इसी दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य और ट्रक कारोबारी जाकिर का बेटा नाजिम और नईम आ रहे थे। ई-रिक्शा का एक पहिया नाजिम के पैर पर चढ़ गया। इस पर दोनों पक्षों में गाली-गलौज हो गई।

आरोप है कि जाकिर, नाजिम और नईम ने ई-रिक्शा चालक को पंडित जी धर्म कांटे के पास जमकर पीटा, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। निजी अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलते ही थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

 एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बता कि पैर पर ई-रिक्शा चढ़ने के विरोध में हमलावरों ने चालक को पीट दिया। पिटाई से उसकी मौत हो गई। तीनों आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। वे हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!