बरेली। शहीद लेफ्टिनेंट पंकज अरोरा के बलिदान दिवस पर आयोजित श्रद्धांजिल सभा में उनका भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लेफ्टिनेंट पंकज अरोरा ने ऑपरेशन पराक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। 24 अगस्त 2003 को हुई इस मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उन्होंने 2 आतंकवादियों को मार गिराया था। मानव सेवा क्लब द्वारा डीडी पुरम शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों की भी सक्रिय भागीदारी रही।
श्रद्धांजलि सभा में क्लब के संरक्षक नगर विधायक ड़ॉ अरुण कुमार और पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने पंकज अरोरा को रियल लाइफ हीरो बताते कहा कि देश को शहीद पंकज अरोरा जैसे जांबाज योद्धा पर गर्व है। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, इंद्रदेव त्रिवेदी और वेद प्रकाश सक्सेना ने कहा कि देश को ऐसे जांबाज सिपाही की निष्ठा, देशप्रेम और बहादुरी पर गर्व है। कारगिल युद्ध में अपने दोनों हाथ गंवा देने वाले बहादुर सिपाही धनंजय शर्मा और पूर्व सैनिक एसोसियशन के अध्यक्ष जसवंत सिंह भाकुनी व प्रथमेवश गुप्ता ने भी उनका स्मरण किया।
उपस्थित लोगों ने मोमबत्ती प्रज्वलित करके जांबाज योद्धा पंकज अरोरा को श्रद्धांजलि अर्पित की, उनके सम्मान में गुब्बारे भी छोड़े गए।
कार्यक्रम में पंकज अरोरा के पिता श्याम सुंदर अरोरा, माँ प्रेमलता अरोरा, गुलशन आनंद, निर्भय सक्सेना, अभय सिंह भटनागर, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, डा. एमएम अग्रवाल, सुरेश बाबू मिश्रा, नरेश मलिक, विशाल प्रकाश, मीरा मोहन, सुधीर मोहन, किरन सक्सेना, कैप्टन अरविंद, आर. बी.सिंह, रश्मि उपाध्याय, एमबीशर्मा, पूर्व सैनिक अम्बा प्रसाद, राम लाल, सूबेदार एके सक्सेना आदि उपस्थित थे।