फरीदपुर (बरेली)। प्राथमिक विद्यालय नगरिया विक्रम तथा कम्पोजिट विद्यालय कजरौटा में सोमवार को डाइट प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक शशि देवी शर्मा और खंड शिक्षा अधिकारी राजीव श्रीवास्तव ने संकुल शिक्षकों की बैठक ली। इस अवसर पर शशि देवी शर्मा ने कहा कि प्रत्येक गतिविधि में बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

बैठक में मिशन प्रेरणा को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर डाइट प्राचार्य ने विस्तार से चर्चा। इस दौरान उन्होंने कम्पोजिट विद्यालय कजरौटा में स्वयं बोर्ड पर आकर शिक्षकों को पढ़ाने के टिप्स दिए। कहा, टीएलएम बनवाने में बच्चों को भी शामिल किया जाना है। प्रत्येक गतिविधि में बच्चे की प्रतिभागिता होनी चाहिए। इस दौरान प्रदीप तोमर समेत ब्लटक के समस्त एआरपी संकुल शिक्षक सहित मौजूद रहे।

error: Content is protected !!