बरेलीः आमतौर पर चुनाव में जीतने के बाद लोग व्यस्तता में मतदाताओं को भूल जाते हैं किन्तु बरेली बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने अपने वायदे को याद रखते हुए गुरुवार को न सिर्फ कर अधिवक्ताओं का धन्यवाद करने के लिए दस्तक दे दी वरन साथी अधिवक्ताओं के हित में जरूरत पड़ने पर जान जोखिम में डालने का वचन तक दे दिया
विदित है कि बरेली बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को हुआ था और बिना विलम्ब किये सभी पदाधिकारीगण साथियों को धन्यवाद कहने के लिए कर अधिवक्ताओं से मिलने आ पहुंचे। अपनी वाकपटुता के लिए विख्यात वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने यह कहकर सभी साथियों का दिल जीत लिया कि वकीलों के हित के लिए वह न सिर्फ तत्पर रहेंगे वरन जान देने की जरूरत पड़ी तो उसमें भी पीछे नहीं रहेंगे। नये अध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव निजी व्यस्तता के कारण अपनी टीम के साथ नहीं आ सके।
सचिव वीरेन्द्र प्रसाद ध्यानी तो धन्यवाद करते हुए भावुक ही हो गये। उन्होंने अपनी पृष्ठभूमि बताते हुए कहा कि वह सोच भी नहीं सकते थे कि बार के सचिव के पद पर वह चुने जायेंगे किन्तु आप लोगों के प्रेम के कारण ही आज इस पद पर हूं। अब यह मेरा दायित्व है कि आप जब भी मुझे आवाज देंगे मैं मौजूद रहूंगा। तेजतर्रार युवा अधिवक्ता व कोषाध्यक्ष दीपक पाण्डेय ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझे जो दायित्व सौपा है उसका निर्वाह अधिवक्ता हित में अच्छे से करने का भरसक प्रयास करूंगा।
हरदिल अजीज कनिष्ठ उपाध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने कहा कि मैं तो जीतने के बाद अपने वरिष्ठजनों का आशीर्वाद लेने आया हूं।यहं आकर साथियों का जो स्नेह मिलता है मुझे लगता है कि मैं अपने परिवार के बीच हूं। संयुक्त सचिव प्रशासन श्रीओम जय मृत्युंजय मिश्रा ने अपनी सादगी का परिचय देते हुए सभी को धन्यवाद दिया। संयुक्त सचिव प्रकाशन अजय प्रकाश शर्मा ने कहा कि वह साथी अधिवक्ताओं के किसी भी कार्य के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार ने भी अधिवक्ताओं के हित हमेशा काम करने का भरोसा दिलाया।
इससे पूर्व बरेली टैक्स बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। सचिव मुकेश कुमार मिश्रा ने नयी कार्यकारिणी का सबसे परिचय कराया। वरिष्ठ अधिवक्ता एसके शर्मा व संजीव चतुर्वेदी ने जीत का सेहरा बॉधकर आये सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। बरेली टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक शंखधर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर प्रेम नारायन पाण्डेय, संजय दलेला, अनुज राठौर,यशपाल कक्कड़, आर सी उपाध्याय, रमेश चन्द्र अग्रवाल,योगेश बंसल, विजय पाल, विशाल रतन,सचिन कश्यप, शिव नरेश, प्रभाकर आर्य आदि तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…