कोरोना वैक्सीनेशन कैंप 1

बरेली। उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह काबू पाने के लिए प्रतिदिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। वैक्सीनेशन में उत्तर प्रदेश देश में सबसे आगे है। वहीं बरेली सर्वाधिक वैक्सीनेशन करवाने के मामले में प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है। इसी क्रम में यहां राष्ट्र जागरण युवा संगठन व राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल द्वारा  राष्ट्रीय महासचिव अमित भारद्वाज के आवास पर प्रथम कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

टीकाकरण शिविर का शुभारंभ शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सभी लोग वैक्सीनेशन करवाएं, अपने को व अपने परिवार को स्वस्थ रखें। कैंप आयोजक अमित भारद्वाज ने बताया कि आगे भी टीकाकरण शिविर लगाए जाते रहेंगे। राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने कहा कि सभी लोग वैक्सीनेशन अवश्य कराएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

वैक्सीनेशन कैंप में रचित भारद्वाज, हर्ष सहानी,  हरमीत सिंह, अमित मेहलानी, सचिन श्याम भारतीय, हरजित सिंह, जीतू देवनानी, सौरभ शर्मा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!