Bareilly News

बरेली समाचार- बेटी के लापता होने के मामले में कार्रवाई न होने पर पिता ने की खुदकुशी, दारोगा के सुसाइड नोट फाड़ने पर बवाल

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की आंवला तहसील के मऊचंद्रपुर गांव की एक लड़की के लापता होने की रिपोर्ट लिखाने रामनगर चौकी पहुंचे उसके पिता को पुलिस ने मदद करने के बजाय दुत्कार कर भगा दिया। आंवला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई पर आरोप है कि संबंधित चौकी प्रभारी जांच आगे बढ़ाने के लिए रुपये मांगने लगा। दूसरी ओर आरोपी पक्ष भी उसे लगातार धमका रहा था। लाचार पिता यह सब बर्दाश्त नहीं कर सका और आत्महत्या कर ली। इससे ग्रामीण भड़क गए और पुलिसकर्मियों को घेरकर पिटाई लगा दी। यह लड़की बीती 8 अपैल से लापता है।

मऊचंद्रपुर के एक प्रतिष्ठत किसान की बेटी चार दिन पहले गायब हो गई थी। गांव का एक युवक भी लापता है। बेटी को भगाने के संदेह के साथ उसका लड़की का पिता आंवला कोतवाली की रामनगर चौकी पहुंचा। उसने अपनी व्यथा सुनाते हुए तहरीर दी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय उसे दुत्कार कर थाने से भगा दिया। आखिरकार आंवला कोतवाली में 9 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई। जांच वापस रामनगर चौकी पर आई। आरोप है कि रामनगर चौकी प्रभारी मामले के खुलासे के लिए मोटी रकम मांगने लगे। दूसरी ओर आरोपी लड़के के घरवाले उसे मुकदमा वापस लेने के लिए उसे धमका रहे थे। लड़की लापता होने का दुख, पुलिस का रवैया और दबंगों की धमकियों से टूट चुके किसान ने रविवार की रात अत्महत्या कर ली। सोमवार को उनका शव फंदे पर लटका मिला।

गांव के लोगों ने शव को नीचे उतारा तो कपड़ों की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला। ग्रामीणों के मुताबिक, सुसाइड नोट में रामनगर चौकी प्रभारी पर अपमानित करने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था। घटना की जानकारी मिलने पर सुबह करीब नौ बजे मौके पर पहुंचे रामनगर चौकी प्रभारी ने सुसाइड नोट में खुद पर लगे संगीन आरोप देखने पर उसको फाड़ दिया। इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर बंधक बना लिया। चौकी प्रभारी को छुड़ाने पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी लोगों ने घेर लिया। विवाद बढ़ने पर ग्रामीणों ने दरोगा और सिपाहियों को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया जिसमें  कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। पुलिसकर्मियों ने वहां से भागकर जान बचाई।

हंगामे और पथराव की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात राजकुमार अग्रवाल और पुलिस क्षेत्राधिकारी आंवला कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। आंवला से भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह भी पहुंच गए। एसपी देहात ने आक्रोशित ग्रामीणों को रामनगर चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, विधायक धर्मपाल ने भी समझाया, तब जाकर लोग शांत हुए। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। समाचार लिख जाने तक गांव में तनाव बना हुआ था। 

 
 

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

5 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

5 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

5 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

6 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago