बरेली लाइव न्यूज नेटवर्क, फरीदपुर (बरेली)। फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव चंदोख़ा टोढ़ी में रसोई गैस सिलेंडर से हुए रिसाव की वजह से आग लग गई। इसे बुझाने के प्रयास में पिता-पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए। गरीब का घर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर ले जाया गया। हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उन्हें बरेली रेफर कर दिया।
चंदोख़ा टोढ़ी निवासी राजकुमारी के घर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन है। दो दिन पहले ही उसने नया सिलेंडर लगाया था। दुर्घटना तब हुई जब वह रात करीब 8 बजे खाना बना रही थी। इसी दौरान एकाएक एलपीजी गैस का रिसाव होने लगा। इससे पहले कि राजकुमारी कुछ समझ पाती, लपटें उठने लगीं। उसकी चीख-पुकार सुन पति राम प्रसाद और पुत्र गौतम ने आग बुझाने का प्रयास किया पर लपटों ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया। पिता-पुत्र दोनों बुरी तरह झुलस गए।
लोगों के सहयोग से घायल पिता-पुत्र को फरीदपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर देख दोनों को जिला चिकित्सालय, बरेली रेफर कर दिया गया जहां दोनों की हालत अब स्थिर बताई गई है।
घटना की शिकायत पर शनिवार को उज्जवला योजना के ग्रामीण क्षेत्र वितरक की टीम राजकुमारी के घर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण और जांच करने के उपरांत टीम ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वसन दिया है। राजकुमारी ने बताया कि आग लगने से साढ़े 6 हजार रुपये की नकदी समेत करीब 35 हजार का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीण वितरक से शिकायत की गई तो टीम ने आकर जांच की और आश्वासन दिया कि आर्थिक क्षति को दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। पीड़िता द्वारा उपभोक्ता केंद्र पर भी शिकायत की गई है।
सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…
Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…
Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…
BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…