शवशव

बरेली : भमोरा थाना क्षेत्र के खेड़ा-सिंघा मार्ग पर खेत के चारों ओर खडी पतेल में लगी आग में झुलस कर एक युवक की मौत हो गयी। समाचार लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी थी।

दलपतपुर से सिंघा जाने वाले रास्ते पर ग्रीन डीजल पेट्रोल पम्प के सामने सड़क पार सिंघा के अंकित सिंह का खेत है जिसके चारों तरफ पतेल खड़ी हुई है। अंकित आवारा पशुओं से फसल की रखवाली करने के लिए प्रायः प्रट्रोल पम्प पर रहता है। शुक्रवार को देर शाम उसने खेत के चारों तरफ खडी पतेल में आग की लपटें उठती देखीं। उसने राहगीरों और पेट्रोल पम्प कर्मचारियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया तो वहां एक युवक आग की लपटों में घिरा दिखा। लोगों ने मिट्टी डालकर युवक को बचाने की कोशिश की पर जब तक आग बुझ पाती, युवक बुरी तरह झुलस चुका था। सूचना पर उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह सिपाही के साथ निजी अस्पताल की एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को पहचानने से इन्कार करते हुए कहा कि उन्होंने इस युवक को पहले कभी नहीं देखा। युवक की पहचान न होने पर पुलिस ने उसे निजी अस्पताल की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। भमोरा पुलिस का कहना है कि उसे शाम सवा पांच बजे घटना की सूचना मिली।

error: Content is protected !!