शीशगढ़ (बरेली)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कलेक्ट्रट परिसर में स्थित कुछ कार्यालयों के ताले तोड़े जाने का मामला सुलझ भी नहीं पाया था कि जिले में ही एक और सरकारी कार्यालय में बड़ा कांड हो गया। शीशगढ़ थाना परिसर में मंगलवार अपराह्न आग लग गई। तेज हवा और चटख धूप के बीच आग तेजी से फैली और वहां खड़ी 9 मोटरसाइकिलों को चपेट में ले लिया। थाने के स्टाफ ने कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया लेकिन तब तक ये मोटरसाइकिलें कबाड़ के ढेर में बदल चुकी थीं।

समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने धूम्रपान करने के बाद जलती बीड़ी या सिगरेट वहां फेंक दी जिससे आग लग गई। इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि थाने के स्टाफ ने मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। आग यदि थाने के भवन तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग की लपटों में घिर कर कुछ पुरानी मोटरसाइकिलें  जल गई हैं।

error: Content is protected !!