बरेली। झुमका सिटी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। सड़क पर सरपट दौड़ रही एक पिकअप में अचानक चिंगारियां निकलने लगीं। अनहोनी की आशंका में चालक विजय ने पिकअप को किसी तरह सड़क के किनारे लगा दिया। हालांकि तब तक वाहन आग के गोले में तब्दील हो चुका था। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई। चालक यदि सूझबूझ का परिचय न देता तो जलते वाहन के किसी अन्य वाहन से टकराने पर बड़ा हादसा हो सकता था।
डोहरा मोड़ सम्राट अशोक नगर कॉलोनी निवासी विजय ने बताया कि वह पिकअप का मालिक है। वह कालीबाड़ी स्टेट ट्रांसपोर्ट कंपनियों का माल लोड करता है। शुक्रवार को वह पिकअप लेकर निकला था। इसी दौरान मालियों की पुलिया पर पहुंचते ही आग लगने का आभास हुआ तो उसने पिकअप को साइड में लगा लिया। उसके पिकअप से उतरते ही वह आग का गोला बन गई। आग धधकती देख हड़कंप मच गया। आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और रेता-बजरी डालकर आग पर काबू पाया। विजय की सूझबूझ और आसपास के लोगों की तत्परता की वजह से बड़ा हादसा होने से बचा गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल में पता चला है कि चलते हुए पिकअप की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हो गया था।