बरेलीः मानव सेवा क्लब ने 73वां गणतंत्र दिवस बड़े ही उल्लास के साथ क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय परिसर में मनाया। कार्यक्रम का प्रारंभ क्लब के सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों को क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने राष्ट्रीय ध्वज बांटकर देशप्रेम का संदेश दिया। महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर इन्द्र देव त्रिवेदी और इं. एएल गुप्ता ने भारत के गणतंत्र की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। मधु वर्मा ने “ऐ मेरे वतन के लोगों” गीत सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। शकुन सक्सेना ने “वतन पर जो फिदा होगा अमर वह नो जवां होगा” सुनाकर लोगों में जोश भर दिया। संजय सक्सेना, प्रीती सक्सेना, सीमा सक्सेना ने भी देशभक्ति के गीत सुनाकर श्रोताओं को बांधे रखा। अखिलेश, निर्भय सक्सेना, राजीव और अमित सक्सेना ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। सभी का आभार मधु वर्मा ने व्यक्त किया।